• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 अगस्त 2017 (00:12 IST)

पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच 27-27 से मैच टाई

Vivo Pro Kabaddi League
हैदराबाद। वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच रविवार को खेला गया मुक़ाबला रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचने के बाद 27-27 की बराबरी पर छूटा। 
              
हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में पटना और यूपी के बीच पांचवें सत्र का तीसरा टाई मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें 27-27 की बराबरी पर रहीं। 
              
जोन बी में पटना की टीम चार मैचों में तीन जीत और ड्रॉ के साथ 18 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। वहीं यूपी पांच मैचों में तीन जीत, एक हार और ड्रॉ के साथ 18 अंक लेकर तीसरे स्थान रर है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहने से दोनों को तीन-तीन अंक मिले। 
               
गत चैंपियन पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने नौ, मोनू गोयता ने आठ, विशाल माने ने तीन और जयदीप ने दो अंक बटोरे। वहीं यूपी के लिए नितिन ताेमर ने आठ, महेश गौड़ ने छह, रिशांक देवदिगा ने चार और पंकज ने तीन अंक अर्जित किए।
              
पटना की टीम ने रेड से 18, डिफेंस से छह और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए। इसके अलावा यूपी की टीम ने रेड से 16, डिफेंस से नौ और दो अतिरिक्त अंक बटोरे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका को तीसरे टेस्ट में पारी और 171 रनों से हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा