गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Premier Badminton League
Written By
Last Modified: रविवार, 30 दिसंबर 2018 (23:10 IST)

चेन्नई स्मैशर्स ने पीबीएल के चौथे चरण में दर्ज की पहली जीत

चेन्नई स्मैशर्स ने पीबीएल के चौथे चरण में दर्ज की पहली जीत - Premier Badminton League
पुणे। पूर्व चैम्पियन चेन्नई स्मैशर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे सत्र के मुकाबले में तालिका में शीर्ष पर चल रही अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को 6-1 से पराजित किया।


दूसरे सत्र की चैम्पियन चेन्नई को पिछले मैच में हैदराबाद हंटर्स से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। स्मैश मास्टर्स 11 अंकों के साथ लीडरबोर्ड में दूसरे स्थान पर है।
 
राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले राजीव ओसेफ ने अहमदाबाद के लिए ट्रम्प मैच खेल रहे तीसरे नंबर के विक्टर एक्सेलसेन को हराया और फिर विश्व की दूसरी नंबर रैंकिंग पर रह चुके सुंग जी ह्यून ने अपने ट्रम्प मैच में अहमदाबाद की स्टार महिला खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर को हराते हुए स्मैश मास्टर्स को सत्र की पहली हार को मजबूर कर दिया। 
 
अहमदाबाद के कप्तान विक्टर पर राजीव की बड़ी जीत ने ऐसा समां बांधा कि चेन्नई की टीम ने अपने सभी मैच जीतते हुए सत्र में शानदार अंदाज में अपना खाता खोला। राजीव के खिलाफ विक्टर अपनी लय में नहीं दिखे। दूसरी ओर, राजीव ने विक्टर के खिलाफ जोरदार खेल दिखाया और धमाकेदार जीत दर्ज की। विक्टर यह मैच 15-12, 7-15, 15-13 से हार गए। 
 
इसके बाद चेन्नई के लिए ट्रम्प मैच खेल रहीं आइकन खिलाड़ी सुंग ने लय जारी रखते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत की ओर अग्रसर किया। कोरियाई खिलाड़ी ने क्रिस्टी को वर्ल्ड टूर में दो मौकों पर हराया था और वह भी सीधे गेम में। इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। क्रिस्टी को एक बार फिर हार स्वीकार करनी पड़ी। सुंग ने यह मैच 15-11, 15-9 से जीता।
 
इससे पहले, ‘बर्थडे ब्वाय’ सौरव वर्मा को चेन्नई के चोंग वेई फेंग के हाथों पहला पुरुष एकल मैच गंवाना पड़ा। वेई ने यह मैच 8-15, 15-14, 15-9 से जीता।
 
मिश्रित युगल मुकाबले में दुनिया की नौंवे नंबर की जोड़ी क्रिस और गेब्रिएल एडकॉक ने सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को 15-14, 15-13 से हराया। 
 
तीसरा मुकाबला पुरुष एकल था और यह अहमदाबाद के लिए ट्रम्प मैच था। इस में विक्टर एक्सेलसन का सामना राजीव ओसेफ से था। राजीव यह मैच 15-12, 7-15, 15-13 से जीतने में सफल रहे। इस हार के बाद अहमदाबाद का स्कोर शून्य में पहुंच गया।

अंतिम मैच पुरुष युगल था और इसमें अहमदाबाद के ली चुग हेई और रेंकीरेड्डी की जोड़ी को एडकॉक और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने 15-11, 15-12 से हराते हुए इस मैच में अपनी टीम का विजय क्रम जारी रखा।
ये भी पढ़ें
मेलबोर्न टेस्ट जीतकर भारत का टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान मजबूत