गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Prajesh Guneshwaran came out in the first round of Wimbledon
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2019 (12:18 IST)

प्रजनेश गुणेश्वरन विंबलडन चैंपियनशिप के पहले दौर में हुए बाहर

प्रजनेश गुणेश्वरन विंबलडन चैंपियनशिप के पहले दौर में हुए बाहर - Prajesh Guneshwaran came out in the first round of Wimbledon
लंदन। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को सोमवार को विंबलडन चैंपियनशिप के पहले दौर में ही कनाडा के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी मिलोस राओनिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के 94वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को 15वें वरीय राओनिक के खिलाफ सीधे सेटों में 6-7, 4-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रजनेश को तीसरी बार पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन में भी पहले दौर में हार गए थे। प्रजनेश एकल के मुख्य ड्रॉ में हिस्सा ले रहे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे।
ये भी पढ़ें
3 कारण जिससे विराट कोहली विश्वकप में तरस रहे हैं एक शतक के लिए