अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहते हैं नीरज चोपड़ा
नई दिल्ली। जूनियर विश्व रिकॉर्डधारी भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे उम्मीदों के भार से दबाव में नहीं आएंगे और सीनियर स्तर पर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह 19 वषीय एथलीट सबसे पहले लंदन में अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के दौरान अपनी श्रेष्ठ फॉर्म में आकर पिछले साल विश्व जूनियर चैंपियनशिप के अपने 86.48 मीटर के प्रयास को बेहतर करना चाहता है।
नीरज ने पिछले महीने चीन में एशियाई ग्रां प्री के दूसरे चरण के दौरान 83.32 मीटर के थ्रो से आईएएएफ के अंतर्गत आने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य एशियाई ग्रां प्री में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना था। चीन में परिस्थितियां बहुत अच्छी थीं। मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। अब अच्छी तैयारी कर लंदन में बेहतर करने का समय है।
नीरज ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे अच्छी तैयारी करनी होगी और कड़ी मेहनत करनी होगी। मैं लंदन में विश्व चैंपियनशिप के दौरान अपनी शीर्ष फॉर्म में आना चाहता हूं ताकि मैं पिछले साल विश्व जूनियर चैंपियनशिप के दौरान बनाए गए रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन कर सकूं।
नीरज से उनके पूर्व कोच गैरी कालवर्ट की उस टिप्पणी के बारे में पूछने पर कि वे 90 से ज्यादा मीटर की दूसरी तक भाला फेंक सकता है तो उन्होंने कहा कि मैं बेहतर करके इस दूरी तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। पिछले साल में 86.48 मीटर की दूरी तक पहुंचा और मैं अब विश्व चैंपियनशिप के दौरान इससे बेहतर करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि किसी दिन 90 से ज्यादा मीटर की दूरी तक भाला फेंक सकूं।
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं इसे धीरे-धीरे और निरंतरता से करना चाहता हूं। मैं दबाव नहीं लेना चाहता। कालवर्ट ने 2020 ओलंपिक तक अपना अनुबंध बढ़ाने और ज्यादा वेतन का अनुरोध किया था लेकिन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इसे ठुकरा दिया जिसके अधिकारी चाहते थे कि वे विश्व चैंपियनशिप तक इंतजार करें।
नीरज ने कहा कि एएफआई अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे जल्द ही उसके लिए बहुत अच्छा कोच लाएंगे। उन्होंने कहा कि एएफआई कह रहा है कि मेरे लिए बहुत अच्छा कोच रखा जाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही हो। (भाषा)