रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nada sent notice to 25 players during lockdown
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (20:36 IST)

नाडा ने लॉकडाउन के दौरान 25 खिलाड़ियों को नोटिस भेजा

नाडा ने लॉकडाउन के दौरान 25 खिलाड़ियों को नोटिस भेजा - Nada sent notice to 25 players during lockdown
नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने कोविड-19 महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने राष्ट्रीय पंजीकृत परीक्षण पूल (एनआरटीपी) के 110 खिलाड़ियों में से करीब 25 को उनके रहने के स्थान की जानकारी का खुलासा करने में असफल होने के लिए नोटिस भेजा। 
 
लॉकडाउन चरण के दौरान कोई नमूना नहीं लिया जा सका लेकिन नाडा ने दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उन सभी खिलाड़ियों को नोटिस भेजा जो तीन महीने पहले अपने रहने के स्थान की जानकारी जमा नहीं कर सके। संस्था ने हालांकि उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया जिन्हें नोटिस भेजा गया है। 
 
नाडा ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘नाडा के एनआरटीपी में शामिल सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीने पहले अपने रहने के स्थान की जानकारी देना जरूरी होता है। जो ऐसा करने में विफल रहे, उन्हें नोटिस भेजा गया। इस तरह के तीन नोटिस डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन (एडीआरवी) होता है जिसके लिए एक खिलाड़ी को चार साल तक प्रतिबंधित किया जा सकता है।’ 
 
नाडा के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘करीब 20 से 25 खिलाड़ियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि इन खिलाड़ियों ने उल्लंघन नहीं किया है। बस इतना है कि यह दिशानिर्देशों में शामिल है कि उन्हें अपने रहने के स्थल की जानकारी देनी होती है, भले ही यह लॉकडाउन की स्थिति हो।’

नाडा जल्द ही नमूना लेना शुरू कर देगा क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना महामारी के चलते नए तौर तरीकों के अनुसार ढल रही हैं भारतीय हॉकी टीमें