शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Mohan Baghan denies to release ace soccer players for the availabilty in Asian Games
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (16:30 IST)

फुटबॉल में उठा क्लब बनाम देश का विवाद, एशियाई खेलों के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों को मोहन बगान ने रीलीज करने से किया मना

फुटबॉल में उठा क्लब बनाम देश का विवाद, एशियाई खेलों के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों को मोहन बगान ने रीलीज करने से किया मना - Mohan Baghan denies to release ace soccer players for the availabilty in Asian Games
Moham Baghan मोहन बागान सुपर जायंट्स ने इराक के खिलाफ Kings Cup किंग्स कप मैच के दौरान भारतीय फिजियो द्वारा आशिक कुरुनियन की चोट को संभालने के तरीके से नाराजगी जताते हुए आगामी एशियाई खेलों के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करने का फैसला किया है।

इंडियन सुपर लीग (ISL) की मौजूदा चैंपियन टीम 19 सितंबर को एएफसी कप के ग्रुप चरण में अपने अभियान का आगाज करेगी। इसी दिन भारतीय टीम का हांगझोउ एशियाई खेलों में भी अभियान शुरू होगा। भारत की 22 सदस्यीय टीम में मोहन बागान  दो खिलाड़ी  लिस्टन कोलासो और आशीष राय शामिल है।छब्बीस साल के कुरुनियन को सात सितंबर को इराक के खिलाफ किंग्स कप सेमीफाइनल मैच में चोट लग गयी थी।

मोहन बागान के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि कुरुनियन के एमआरआई में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) में चोट का पता चला है और मोहन बागान इस मुद्दे के समाधान के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ पांच दिनों तक उन्होंने उनकी चोट को नजरअंदाज किया और एमआरआई भी नहीं कराया। यह ऐसी चीज नहीं है जिसकी हम टीम इंडिया के फिजियो से उम्मीद करेंगे। अगर समय पर एमआरआई किया होता, तो हम पहले फिजियोथेरेपी शुरू कर चोट की गंभीरता को कम कर सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस घटना के बाद हम एशियाई खेलों के लिए हमारे खिलाड़ियों को रिलीज करने की स्थिति में नहीं है।’’इस टीम अधिकारी ने आगे कहा, अगर यह चोट लंबे समय तक खिंची तो मोहन बागान मुआवजे की मांग भी कर सकता है।

कोच इगोर स्टिमक की टीम 19 सितंबर को मेजबान चीन के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी, इसके बाद बांग्लादेश (21 सितंबर) और म्यांमार (24 सितंबर) के खिलाफ मैच खेलेगी। यह तारीखें मोहन बागान के एएफसी कप और इंडियन सुपर लीग मुकाबलों से टकरा रही हैं।

मोहन बागान ने 19 सितंबर को भुवनेश्वर में ओडिशा एफसी के खिलाफ अपना एएफसी कप ग्रुप अभियान शुरू करेगा। टीम 21 सितंबर से शुरू होने वाले आईएसएल में 23 सितंबर (पंजाब एफसी), 27 सितंबर (बेंगलुरु एफसी) और सात अक्टूबर (चेन्नइयिन एफसी) को अपने शुरुआती तीन मुकाबले खेलेगी।(भाषा)