मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Martina Hingis
Written By
Last Updated :सिंगापुर , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (13:08 IST)

स्विस स्टार हिंगिस ने तीसरी और 'अंतिम' बार संन्यास लिया

स्विस स्टार हिंगिस ने तीसरी और 'अंतिम' बार संन्यास लिया - Martina Hingis
सिंगापुर। स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस ने अपने 'निश्चित' संन्यास की घोषणा की है जिसके साथ ही एक ऐसे करियर का अंत हो गया जिसमें वे 1990 के दशक में किशोरी के रूप में सुपरस्टार बनीं और फिर लगभग 20 साल बाद विश्व युगल में नंबर 1 पर पहुंचीं।
 
यह 37 वर्षीय स्विस खिलाड़ी इससे पहले 2 बार संन्यास ले चुकी थी। एक बार कोकीन के लिए किए गए परीक्षण में पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खेल छोड़ने की घोषणा की थी। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि सिंगापुर में चल रहा डब्ल्यूटीए फाइनल्स उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा।
 
हिंगिस ने चान यंग जॉन के साथ मिलकर अन्ना लेना ग्रोनफील्ड और क्वेटा पाश्क को युगल में 6-3, 6-2 से हराने के बाद पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि इस बार निश्चित है। यह अलग हटकर है, क्योंकि इससे पहले जब मैंने संन्यास लिया था तो यह सोच रही थी कि मैं वापसी कर सकती हूं।
 
उन्होंने कहा कि इस सत्र के बाद मुझे लगता है कि यह अलविदा कहने का सही समय है। आप जब शीर्ष पर होते हो तो तब खेलना छोड़ना चाहते हो न कि तब जबकि आप संघर्ष कर रहे होते हो। (भाषा)