मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Malvika Bansod remains runnerup in hailo super open
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2024 (15:40 IST)

युवा भारतीय सनसनी मालविका बंसोड़ हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं

युवा भारतीय सनसनी मालविका बंसोड़ हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं - Malvika Bansod remains runnerup in hailo super open
भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ रविवार को यहां डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड से 10-21, 15-21 से हारकर हाइलो ओपन सुपर 300 में उपविजेता रहीं।23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी 43 मिनट में मैच हार गईं।

शुरुआती गेम में ब्लिचफेल्ट ने मालविका की गलतियों का फायदा उठाया और लगातार आठ अंक हासिल करते हुए 17-10 की बढ़त बनाकर गेम आसानी से जीत लिया।

मालविका ने दूसरे गेम में वापसी की और 11-8 से आगे हो गईं। लेकिन ब्लिचफेल्ट शक्तिशाली क्रॉस-कोर्ट स्मैश से 12-12 की बराबरी पर पहुंच गईं। फिर लगातार पांच अंक हासिल करके खिताब हासिल किया।

मालविका का यह दूसरा मेजर फाइनल था। इससे पहले वह 2022 में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल के खिताबी दौर में पहुंची थीं जहां उन्हें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने हराया था।

मालविका ने सितंबर में चीन ओपन सुपर 100 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने से पहले शुरुआती दौर में पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को शिकस्त देकर सुर्खियां बटोरीं थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहले गेंद फिर बल्ले से पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर दो विकेट से दिलाई रोमांचक जीत