• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lesbian, Transgender Children
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2017 (18:24 IST)

ट्रांसजेंडर बच्चे ‘शैतान’ का काम!

ट्रांसजेंडर बच्चे ‘शैतान’ का काम! - Lesbian, Transgender Children
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की महान टेनिस खिलाड़ी मारग्रेट कोर्ट ने दावा किया है कि टेनिस महिला समलैंगिकों से भरा पड़ा है और ट्रांसजेंडर बच्चे ‘शैतान’ का काम है। मारग्रेट के इस बयान से समलैंगिकता को लेकर उनके नजरिए को लेकर चल रहा विवाद और बढ़ गया है।
 
24 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन मारग्रेट अब इसाई पादरी बन गई हैं। मारग्रेट को पिछले हफ्ते आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने कहा था कि वह कंटास विमान कंपनी से जहां तक संभव हो यात्रा नहीं करेंगी क्योंकि उसने समान लिंग में विवाह का समर्थन किया है।
 
मार्टिना नवरातिलोवा ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन से आग्रह किया था कि वे अपने स्टेडियम से मारग्रेट का नाम हटाए और इसका रिकल होगेनकैंप ने समर्थन किया था जो टेनिस में समलैंगिक पुरुष खिलाड़ी हैं।
 
मारग्रेट ने कहा, मेरे कहने का मतलब है कि टेनिस समलैंगिक महिला खिलाड़ियों से भरा पड़ा है। जब मैं खेलती थी तब भी कुछ खिलाड़ी थी लेकिन ये लोग युवाओं को पार्टी और अन्य जगह ले जाया करते थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार होगा यह प्रयोग...