शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes, Skat Lippsky
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (23:11 IST)

पेस और लिपस्की 'रिको ओपन' के क्वार्टर फाइनल में

Leander Paes
हर्टजेबोस्क (र्नीदरलैंडी)। लिएंडर पेस और स्काट लिपस्की की जोड़ी ने यहां स्टीव डासर्सि और जाइल्स मुलेर की कड़ी चुनौती से पार पाकर एटीपी 250 रिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। डासर्सि और मुलेर ने कई मौके गंवाए जबकि पेस और लिपस्की ने पूरा फायदा उठाया।
 
भारत और अमेरिका के खिलाड़ी ने बेल्जियम और लक्समबर्ग के खिलाड़ी को इस 660,375 यूरो इनामी ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में 7-5, 6-4 से हराया। डासर्सि और मुलेर ने एक घंटे और 11 मिनट तक चले मैच में कई मौके गंवाए जबकि पेस और लिपस्की ने ऐसे अवसरों का पूरा फायदा उठाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी' के सेमीफाइनल में