सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes, Davis Cup match
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (17:24 IST)

लिएंडर पेस 'लियोन चैलेंजर' के फाइनल में

लिएंडर पेस 'लियोन चैलेंजर' के फाइनल में - Leander Paes, Davis Cup match
लियोन (मैक्सिको)। उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में रिजर्व के रूप में शामिल किए गए लिएंडर पेस चैलेंजर टूर में अपने जोड़ीदार कनाडा के आदिल शमासदीप के साथ फाइनल में पहुंच गए।
 
तीसरे वरीय पेस और आदिल ने ल्यूक सेविले और जॉन पैट्रिक स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को 75,000 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 6-7, 6-4, 10-5 से हराया। फाइनल में पेस और आदिल की जोड़ी का सामना स्विट्जरलैंड के लुका मार्गारोली और ब्राजील के कारो जाम्पिएरी की जोड़ी से होगा।
 
इस सत्र में पेस पहली बार किसी प्रतियोगिता के फाइनल में खेलेंगे। वे इससे पहले दुबई चैंपियनशिप और डेर्ले बीच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। पेस ने एटीपी विश्व टूर पर पिछला खिताब 2015 में जीता था और उन्होंने और दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन ने ऑकलैंड में टूर्नामेंट अपने नाम किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पोलार्ड, सिमंस मुंबई के पहले मैच से पूर्व पहुंचेंगे पुणे