• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Joshna Chinappa
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (14:46 IST)

जोशना एचकेएफसी अंतरराष्ट्रीय स्क्वॉश के फाइनल में हारी

जोशना एचकेएफसी अंतरराष्ट्रीय स्क्वॉश के फाइनल में हारी - Joshna Chinappa
हांगकांग। भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को शनिवार को यहां 25,000 डॉलर इनामी एचकेएफसी अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में मिस्र की नूर अल ताएब के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
मेजर पीएसए विश्व टूर प्रतियोगिता के फाइनल में अल ताएब ने सीधे गेम में जीत दर्ज की। मिस्र की पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी अल ताएब ने 12वें नंबर की खिलाड़ी जोशना को 11-4, 11-4, 11-4 से हराकर अपना चौथा पीएसए खिताब देखा।
 
तीसरी वरीय भारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय हांगकांग की एनी एयू को हराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सानिया और पेंग की जोड़ी अमेरिकी ओपन से बाहर