• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. italy won euro cup 2020
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (07:08 IST)

पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर इटली ने जीता यूरो कप 2020 का खिताब

euro cup
यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को हरा दिया। फाइनल बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन अंत में पेनल्टी शूटआउट में इटली ने मैच जीत लिया। 
 
पेनल्टी शूटआउट में इटली ने इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया। 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर रहा और फिर मैच का नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट हुआ। इसमें इटली की जीत हुई। इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है।
ये भी पढ़ें
Euro Cup: रोनाल्डो ने जीता गोल्डन बूट, तो इटली पर हुई करोड़ो की बारिश