• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Boxing Federation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (14:57 IST)

आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दी

आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दी - Indian Boxing Federation
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ ने लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को दूर करते हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दे दी।
 
आईओए ने बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को भेजे पत्र में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 7 फरवरी को भेजे पत्र में निहित निर्देशों के तहत आईओए बीएफआई को मान्यता देता है बशर्ते आईओए की कार्यकारी परिषद या आमसभा इसे मंजूरी दे। पिछले साल सितंबर से चला आ रहा गतिरोध भी इसके साथ दूर हो गया। बीएफआई के नए पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ और खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव के बाद पद संभाला था।
 
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मैं आईओए से मिली मान्यता का स्वागत करता हूं और उम्मीद है कि आमसभा भी इसे मंजूरी दे देगी। सभी खेल इकाइयों को भारतीय खेलों और खिलाड़ियों के लिए मिलकर काम करना चाहिए। आईओए ने पहले यह कहकर बीएफआई को मान्यता देने से इंकार कर दिया था कि वह अभी भी भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ को आधिकारिक राष्ट्रीय इकाई मानता है।
 
बाद में मसला मान्यता समिति को सौंपा गया। अब मान्यता मिलने के बाद बीएफआई भारतीय मुक्केबाजी की पूर्ण मान्यता प्राप्त इकाई है जिसे एआईबीए और खेल मंत्रालय से पहले ही मान्यता मिल चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब-राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्‍स आईपीएल मैच...