• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. India's Olympic Theme Song Launch
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:26 IST)

भारत का ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च, 'तू ठान ले, जीत को अंजाम दे'

भारत का ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च, 'तू ठान ले, जीत को अंजाम दे' - India's Olympic Theme Song Launch
भारत ने जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के 30 दिन पहले अपना ऑफिशियल ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में खेल मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे। उनके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, महासचिव, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के साथ ओलंपिक दल के साथ जाने वाले अधिकारी भी मौजूद थे।

मशहूर गायक मोहित चौहान ने यह थीम सॉन्ग तैयार किया है, जिसके शीर्षक 'लक्ष्य तेरा सामने है' और उन्होंने ही इस गाने को गाया भी है। इस थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक छोटे से भाषण को भी सुना जा सकता है। पीएम मोदी कह रहे हैं, "एक खिलाड़ी दुनिया के किसी कोने में हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ता है तो सारे हिंदुस्तान में ऊर्जा भर देता है।''

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मौके पर दिए अपने बयान में कहा, "आज ओलंपिक दिवस है और टोक्यो ओलंपिक की 30 दिन की उलटी गिनती भी आज से शुरू हो रही है। खेलों को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ दें और रिकॉर्ड बनाएं। पीएम से लेकर आम आदमी तक सभी हमारे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे।"



उन्होंने आगे कहा, "पहले हम बहुत कम खेलों में प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन इस बार हमारे एथलीट विभिन्न खेल विधाओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुछ हमारे लिए बहुत नए हैं जहां भारतीयों ने पहले कभी प्रतिनिधित्व नहीं किया है। हम टोक्यो ओलंपिक से अच्छे परिणाम की उम्मीद करते हैं।"

टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसके लिए अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय एथलीट क्वालीफाई कर चुके हैं।