मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harry Maguire
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2019 (00:27 IST)

मैग्वायर के लिए रिकॉर्ड 8 करोड़ पाउंड की राशि का भुगतान करेगा मैनचेस्टर यूनाइटेड

Harry Maguire। मैग्वायर के लिए रिकॉर्ड 8 करोड़ पाउंड की राशि का भुगतान करेगा मैनचेस्टर यूनाइटेड - Harry Maguire
लंदन। हैरी मैग्वायर सोमवार को दुनिया के सबसे महंगे डिफेंडर बने जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उनके लिए कथित तौर पर 8 करोड़ पाउंड का करार दिया।
 
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा कि मैनचेस्टर यूनाइटेड को लीसेस्टर सिटी से हैरी मैग्वायर को अनुबंधित करने की पुष्टि करने की खुशी है। क्लब ने कहा कि हैरी को 6 साल के अनुबंध पर जोड़ा गया है जिसे 1 साल और बढ़ाने का विकल्प होगा।
 
इंग्लैंड के 26 साल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैग्वायर में मैनचेस्टर के दोनों क्लबों की रुचि थी। मैग्वायर के लिए दी जाने वाली यह राशि जनवरी 2018 में लीवरपूल द्वारा वर्जिल वान डिक के लिए दी गई 7 करोड़ 50 लाख पाउंड की राशि से अधिक है। 
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी