शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harikrishna Geneva, Azerbaijan
Written By
Last Modified: जेनेवा , रविवार, 9 जुलाई 2017 (17:54 IST)

हरिकृष्णा ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी से ड्रॉ खेला

हरिकृष्णा ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी से ड्रॉ खेला - Harikrishna Geneva, Azerbaijan
जेनेवा। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने यहां जिनीवा फिडे ग्रांप्री के तीसरे दौर के मुकाबले में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव से रोमांचक ड्रॉ खेला।
 
विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज इस भारतीय ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शुरू से आक्रामकता बरती और वे जीत की स्थिति में पहुंच गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरे वरीय अजरबेजानी खिलाड़ी के सामने घुटने टेक दिये। हरिकृष्णा दो अंक से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने एक जीत दर्ज की है और दो ड्रॉ खेले हैं। अब चौथे दौर में उनकी भिड़ंत अजरबेजान के शीर्ष पर चल रहे तैमूर राद्जाबोव से होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शास्त्री को मिलेगी सहवाग से चुनौती