गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gopichand Academy
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (22:29 IST)

बैडमिंटन के सुपर गुरु गोपीचंद की अकादमी के लिए प्रशिक्षण ढांचा तैयार करेगा IIT खड़कपुर

Gopichand Academy। गोपीचंद अकादमी के लिए प्रशिक्षण ढांचा तैयार करेगा आईआईटी खड़कपुर - Gopichand Academy
कोलकाता। आईआईटी खड़कपुर ने पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी (पीजीबीए) के साथ करार किया है जिसके तहत वह प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार करेगा तथा खिलाड़ियों की खुशी और फिटनेस पर ध्यान केंद्रित रखेगा।
 
आईआईटी खड़कपुर के निदेशक प्रो. पीपी चक्रवर्ती की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में 30 मार्च को नई दिल्ली में गोपीचंद से मिला था।
 
आईआईटी खड़कपुर ने बयान में कहा कि इन कार्यक्रमों से पीजीबीए के खिलाड़ी और कोच को लाभ मिलेगा। इससे कोच भी प्रशिक्षित होंगे कि भविष्य में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हुए इस ज्ञान का कैसे उपयोग करना है। इस करार के तहत आईआईटी खड़कपुर गोपीचंद के सहयोग से एक खेल अकादमी की भी स्थापना करेगा।
 
गोपीचंद ने बयान में कहा कि मुझे यह भी खुशी है कि आईआईटी खड़कपुर में खेल अकादमी तैयार की जाएगी और मैं उसके विकास में अपना योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं।
ये भी पढ़ें
आईपीएल 12 में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स मैच के हाईलाइट्‍स