रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Garbain Mugguruja, Venus Williams, US Open
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (17:59 IST)

यूएस ओपन : मुगुरुजा और वीनस प्री क्वार्टर फाइनल में

यूएस ओपन : मुगुरुजा और वीनस प्री क्वार्टर फाइनल में - Garbain Mugguruja, Venus Williams, US Open
न्यूयॉर्क। तीसरी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा, 2 बार की चैंपियन अमेरिका की वीनस विलियम्स और पूर्व नंबर 1 रूस की मारिया शारापोवा ने अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीतकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
 
विंबलडन चैंपियन मुगुरुजा ने बिना कोई पसीना बहाए स्लोवाकिया की मैगदालेना रीबारिकोवा को एकतरफा अंदाज में 6-1, 6-1 से पीट दिया। 23 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी का अब 13वीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-0, 6-4 से हराया। 
 
वर्ष 2000 और 2001 में यहां 2 बार खिताब जीत चुकीं वीनस ने यूनान की मारिया सकारी पर 1 घंटे 15 मिनट में 6-3, 6-4 से जीत के साथ अंतिम 16 में जगह बना ली। 37 वर्षीय वीनस इस साल हर ग्रैंडस्लैम के अंतिम 16 में पहुंची हैं। यह उपलब्धि उन्होंने अंतिम बार 2010 में हासिल की थी। वीनस का अगला मुकाबला स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से होगा।
 
शारापोवा ने अपनी शानदार वापसी का सिलसिला जारी रखते हुए अमेरिका की वाइल्ड कार्डधारी युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को 7-5, 6-2 से हरा दिया। शारापोवा के सामने अगले राउंड में लातविया की अनस्तसिजा सेवस्तोवा की चुनौती होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हॉकी इंडिया ने ओल्टमैन्स को किया बर्खास्त