गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2019 (01:15 IST)

नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में - French Open
पेरिस। शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आसान जीत से फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में शीर्ष वरीय नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स भी आगे बढ़ने में सफल रही। 
 
वर्ष 2018 उप विजेता डोमिनिक थिएम ने भी 4 सेट की चुनौती से पार पाकर अगले दौर में कदम बढ़ाया और पांचवें वरीय एलेक्जैंडर ज्वेरेव भी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। 
 
जोकोविच की निगाहें दो बार सभी चारों ग्रैंड स्लेम हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने पर लगी हैं। उन्होंने स्विस क्वालीफायर हेनरी लाकसोनेन पर 6-1, 6-4, 6-3 से जीत प्राप्त कर की और अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए उनका सामना इटली के क्वालीफायर सालवाटोर कारूसो से होगा। 
 
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ओसाका अपने अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब में फ्रेंच ओपन ट्रॉफी जोड़ने की काशिश में जुटी हैं। उन्होंने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2 घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को 4-6, 7-5, 6-3 से पराजित किया। इस दौरान उन्होंने 52 विनर जमाए और 43 अनफोर्स्ड गलतियां कीं। 
 
तीसरे दौर में ओसाका का सामना चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा से होगा, जिन्होंने यूनान की 29वीं वरीय मारिया सकारी को 3 घंटे 10 मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-7, 6-3 से हराया। ओसाका इस तरह 2005 में लिंडसे डेवनपोर्ट के बाद पहली शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं, जिसने रोलां गैरां के अपने दो शुरुआती मैच पहला सेट गंवाने के बाद जीत हासिल की हो। 
 
सेरेना विलियम्स जापान की क्वालीफायर कुरूमी नारा पर 6-3, 6-2 की जीत से तीसरे दौर में पहुंच गई और वह अगले दौर में सोफिया केनिन के सामने होंगी। सेरेना रिकॉर्ड बराबरी करने वाले 24वें ग्रैंड स्लेम खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं। ओसाका और सेरेना के बीच क्वार्टर फाइनल में भिड़ंत हो सकती है, जो 2018 अमेरिकी ओपन फाइनल का दोहराव हो सकता है जिसमें शीर्ष वरीय ने जीत हासिल की थी। 
 
वहीं पुरुष वर्ग में थिएम ने कजाखस्तान के एलेक्सजैंडर बुबलिक की चुनौती समाप्त कर लगातार चौथे वर्ष तीसरे दौर में जगह सुनिश्चित की। आस्ट्रिया के चौथे वरीय खिलाड़ी को पांचवां सेट भी खेलना पड़ सकता था लेकिन चौथे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद उन्होंने वापसी कर 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 से जीत हासिल की। अब थिएम की भिड़ंत उरूग्वे के पाब्लो क्यूएवास से होगी, जिन्होंने ब्रिटेन के नंबर एक काइल एडमंड के घुटने की चोट के कारण रिटायर होने से अगले दौर में जगह बनाई। 
 
ज्वेरेव ने स्वीडिश क्वालीफायर मिकाएल वाइमर को 6-1, 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। अब वह सर्बिया के 30वें वरीय दुसान लाजोविच और फ्रांस के क्वालीफायर इलियट बेनचेट्रिट के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। 
 
अमांडा एनिसिमोवा सेरेना के बाद तीसरे दौर में प्रवेश करने वाली अमेरिका की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। 17 साल की अमांडा ने बेलारूस की 11वीं वरीय आर्यना सबालेंका को 6-4, 6-2 से मात दी। वहीं पोलैंड की 17 वर्षीय इगा स्वियातेक ने चीन की 16वीं वरीय वांग कियांग को हराकर अंतिम 32 में स्थान निश्चित किया। 
ये भी पढ़ें
World Cup में पहला ओवर डालकर इमरान ताहिर ने बना डाला ये रिकॉर्ड