गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA, Email, Gerome walke, suspended
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 सितम्बर 2015 (16:11 IST)

फीफा वाल्के के ई-मेल सौंपने को तैयार : अभियोजक

FIFA
ज्यूरिख। स्विस अभियोजक ने कहा कि फीफा अपने निलंबित महासचिव जेरोम वाल्के के ई-मेल सौंपने के लिए तैयार हो गया है। 
स्विट्जरलैंड के एटॉर्नी जनरल माइकल लौबर ने 2018 और 2022 के विश्व कप की बोली प्रक्रिया से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच के सिलसिले में इन ई-मेल को देने की मांग की थी। 
 
यहां जारी बयान के अनुसार कि फीफा ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय को निलंबित महासचिव जेरोम वाल्के से जुड़े सभी ई-मेल एकाउंट के बारे में सूचित किया। (भाषा)