बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Favon session will begin with two races in Austria Grand Prix
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (17:49 IST)

ऑस्ट्रिया ग्रां प्री में दो रेस के साथ शुरू होगा एफवन सत्र

Austria Grand Prix
पेरिस। फार्मूला वन सत्र जुलाई में ऑस्ट्रिया ग्रां प्री में लगातार दो रेस के साथ शुरू होगा। फार्मूला वन की शीर्ष ईकाई एफआईए ने एक बयान में कहा कि स्पीलबर्ग में रेडबुल 5 और 12 जुलाई को दो रेस की मेजबानी करेगा। अगली रेस हंगरी में 19 जुलाई को होगी। इसके बाद 2 और 9 अगस्त को ब्रिटिश ग्रां प्री होगी। 
 
स्पेन में 16 अगस्त और बेल्जियम में 30 अगस्त को रेस होनी है। इटली में छह सितंबर को रेस होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण सत्र की शुरुआती ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री, मोनाको ग्रां प्री, फ्रेंच ग्रां प्री और नीदरलैंड ग्रां प्री रद्द कर दी गई। एफवन को उम्मीद है कि 22 में से बाकी 15,18 रेस हो सकेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ECB ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए ‘प्रस्तावित’ तारीख घोषित की