सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Eugenie Bouchard
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (16:09 IST)

इयुगेनी बूचार्ड ने जीता डब्ल्यूटीए का पहला दौर, मनाया वापसी का जश्न

Eugenie Bouchard
ऑकलैंड। पूर्व विंबलडन फाइनलिस्ट इयुगेनी बूचार्ड ने डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में आसान जीत के साथ नए सत्र में वापसी का जश्न मनाया। विश्व की पूर्व नंबर पांच खिलाड़ी बूचार्ड ने 2019 में जोरदार वापसी का संकल्प लिया है।


पिछले कुछ समय से लचर प्रदर्शन के कारण वे रैंकिंग में 87वें नंबर पर खिसक गई हैं, लेकिन यहां उन्होंने पहले दौर में 88वीं रैंकिंग की मेडिसन ब्रेंगल को आसानी से 6-3, 6-3 से हराया। ओलंपिक चैंपियन मोनिका पुइग भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने अमेरिका की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले बैथेनी माटेक सैंड्स को 6-3, 6-2 से पराजित किया।

इस बीच 2017 की चैंपियन लॉरेन डेविस ने भी स्पेन की लारा अरूबारेना पर 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश किया। डेविस दूसरे दौर में वीनस विलियम्स और विक्टोरिया अजारेंका के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।
ये भी पढ़ें
कोच लैंगर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी से निराश, भारतीय बल्‍लेबाजी को सराहा