गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Del Potro in quarter final
Written By
Last Modified: बासेल , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (11:38 IST)

डेल पोत्रो और वावरिंका क्वार्टर फाइनल में

Del Potro
बासेल (स्विट्जरलैंड)। दो बार के चैंपियन युआन मार्टिन डेल पोत्रो और शीर्ष वरीय स्टेन वावरिंका ने स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। डेल पोत्रो ने 5वें वरीय बेल्जियम के डेविड गोफिन को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया। 
 
वावरिंका को हालांकि 16 ऐस जड़ने के बावजूद अमेरिका के डोनाल्ड यंग पर 7-6, 6-7, 6-4 की जीत के दौरान जूझना पड़ा। वावरिंका अगले दौर में जर्मनी के मिशा ज्वेरेव से भिड़ेंगे जिन्होंने अर्जेन्टीना के गुइडो पेला को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
 
एक अन्य मुकाबले में चौथे वरीय मारिन सिलिच ने पाब्लो कारेनो बुस्ता को 6-0, 7-6 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रृंखला जीतने के लिए भिड़ेंगे धोनी और केन के धुरंधर