डेल पोत्रो ने सौसा को हराया
बासेल। चौथे वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने पुर्तगाल के जोआओ सौसा को 6-1, 4-6, 6-1 से पराजित कर तीसरा स्विस इंडोर खिताब हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिए।
अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने 2012 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था, तब उन्होंने दोनों फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार और 8 बार के विजेता रोजर फेडरर को शिकस्त दी थी।
अब उनका सामना फ्रांस के जुलियन बेनेटू से होगा जिन्होंने अमेरिका के डोनल्ड यंग को 6-4, 6-2 से हराया। तीसरे वरीय डेविड गोफिन ने कोरिया के चुंग हियोन को 6-4, 6-1 से मात दी।
फ्रांस के 7वें वरीय एड्रियन मानारिनो ने बेल्जियम के रूबेन बेमेलमांस को 7-6, 4-6, 6-1 से जबकि क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने स्विस खिलाड़ी हेनरी लाकसोनेन को 6-7, 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। (भाषा)