सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Davis Cup
Written By
Last Updated :लाइले (फ्रांस) , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (15:16 IST)

फ्रांस ने दसवीं बार डेविस कप खिताब जीता

फ्रांस ने दसवीं बार डेविस कप खिताब जीता - Davis Cup
लाइले (फ्रांस)। लुकास पाउले ने बेल्जियम के स्टीव डारसिस को 6-3, 6-1, 6-0 से हराया जिसकी बदौलत फ्रांस ने 10वीं बार डेविस कप टेनिस खिताब अपने नाम किया।
 
इससे पहले रविवार को शुरुआती उलट एकल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन ने फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा को सीधे सेटों में हराया था।
 
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने टीम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि पूरी टीम को बधाई जिसने फ्रांस को गौरवान्वित किया। बेल्जियम तीसरी बार डेविस कप फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले 1904 और 2015 में वह फाइनल तक पहुंचा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्विन ने लिली का सबसे तेज 300 विकेट का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा