गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Davis Cup
Written By
Last Updated :पेरिस , सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (13:51 IST)

ब्रिटेन, स्पेन डेविस कप क्वार्टर फाइनल में, बारिश से अर्जेंटीना का मैच रुका

ब्रिटेन, स्पेन डेविस कप क्वार्टर फाइनल में, बारिश से अर्जेंटीना का मैच रुका - Davis Cup
पेरिस। ब्रिटेन और स्पेन डेविस कप क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि बारिश के कारण अर्जेंटीना और इटली के बीच निर्णायक 5वां मैच रोकना पड़ा।
कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने चेयर अंपायर अर्नाड गबास को निर्णायक मैच में चेहरे पर गेंद दे मारी जिससे ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-3, 6-4, 2-1 से विजयी घोषित किया गया। ब्रिटेन ने ओटावा में यह मुकाबला 3-2 से जीता। डेनिस ने बाद में गबास से माफी मांगी जिन्हें बाईं आंख में सूजन के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा।
 
इससे पहले कनाडा के वासेक पोस्पिसिल ने डान इवांस को 7-6, 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर कनाडा को 2-2 से बराबरी पर पहुंचाया था। ब्रिटेन ने शनिवार को युगल मैच जीता था। एकल में एडमंड को पोस्पिसिल ने हराया था जबकि डेनिस को इवांस ने मात दी थी।
 
ब्रिटेन का सामना 7 से 9 अप्रैल तक होने वाले क्वार्टर फाइनल में फ्रांस से होगा। इसमें विजयी रहने वाली टीम सितंबर में सेमीफाइनल में स्पेन या सर्बिया से खेलेगी। स्पेन ने एक क्रोएशिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वहीं सर्बिया ने रूस को 4-1 से हराया। इस बीच भारी बारिश के कारण इटली और अर्जेंटीना के बीच निर्णायक 5वां मैच रोकना पड़ा जिसमें अर्जेंटीना के गुइडो पेला का सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होना है। (भाषा)