CWG 2018 : अफ्रीकी देशों के 13 खिलाड़ी लापता
गोल्ड कोस्ट। राष्ट्रमंडल खेलों से कैमरुन के 8 खिलाड़ी गायब होने के बाद अब 5 और अफ्रीकी खिलाड़ियों के लापता होने की खबर है। आयोजकों ने कहा कि रवांडा और युगांडा के खिलाड़ी लापता हैं जबकि सियेरा लियोन के 2 स्क्वॉश खिलाड़ियों का भी पता नहीं चल रहा।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने कहा कि हम सावधानी से इस पर गौर कर रहे हैं। जिनके पास वीजा है, वे यहां रुकने के हकदार हैं लेकिन वीजा अवधि से ज्यादा रुकने का मसला होने पर कदम उठाना होगा या अगर किसी ने राजकीय संरक्षण के लिए आवेदन तो नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि हमारा फोकस इन खिलाड़ियों को तलाशने में मदद करना है। सिडनी ओलंपिक 2000 के बाद 100 से ज्यादा खिलाड़ी वीजा अवधि से ज्यादा रुक गए थे। इन राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाड़ियों का वीजा 15 मई तक का है। (भाषा)