शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. BSNL Table Tennis Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (13:14 IST)

बीएसएनएल टेबल टेनिस टीम चंडीगढ़ गई

बीएसएनएल टेबल टेनिस
इंदौर। 15वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल टेबल टेनिस प्रतियोगिता चंडीगढ़ में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग ले रही मप्र परिमंडल की टीम को बीएसएनएल इंदौर के महाप्रबंधक एमआर रावत, उप महाप्रबंधक (वित्त) आरएस गढ़वाल द्वारा किट वितरित की गई। 
बीएसएनएल इंदौर के प्रवक्ता श्याम यादव ने बताया की मप्र बीएसएनएल की टीम पूर्व में 6 बार राष्ट्रीय विजेता रही है। अखिल भारतीय बीएसएनएल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मध्यप्रदेश की टीमें इस प्रकार है- 
 
पुरुष वर्ग : नीलेश वेद, यासर पाशा, योगेन्द्र सिंह चौहान, अनूप मरमट, गोविन्द शर्मा। महिला टीम : शिखा महाडिक, कल्पना उतवानी, साधना सिन्हा। वेटरंस वर्ग : अशोक इंगले। कोच आरएस चौहान तथा मैनेजर सुरेश शिन्दे होंगे। सर्कल सेक्रेटरी प्रकाश शर्मा, कैलाश घटिया, नरेंद्र भाले, नीरज तिवारी ने टीम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।