मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. साक्षी चौधरी को ओलंपिक कोटा नहीं, एशियाई क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में हारीं
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (17:06 IST)

साक्षी चौधरी को ओलंपिक कोटा नहीं, एशियाई क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में हारीं

Boxer Sakshi Chaudhary
अम्मान। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन साक्षी चौधरी (57 किलो) एशियाई क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में हारकर ओलंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम रहीं। उन्नीस वर्ष की साक्षी को पूर्व विश्व युवा चैंपियन कोरिया की इम ऐजी ने 5-0 से हराया।

इस वर्ग में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली मुक्केबाज ही ओलंपिक का कोटा हासिल करेंगे। इम का सामना जापान की इरी सेना से होगा जिसने फिलीपीन की नेस्टी पेटेसियो को मात दी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) का सामना फिलीपीन के कार्लो पालाम से होगा। वहीं मनीष कौशिक (63 किलो) की टक्कर चिनजोरिग बी से होगी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
ISL सीजन 6 का खिताबी फाइनल मुकाबला एटीके एफसी और चेन्नइयन एफसी के बीच