• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxer Akhil Kumar, Boxer Jitender Kumar, Boxer Vijender Singh
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (21:40 IST)

लालफीताशाही में फंसे अखिल, जितेंदर के पेशेवर पदार्पण में देरी

लालफीताशाही में फंसे अखिल, जितेंदर के पेशेवर पदार्पण में देरी - Boxer Akhil Kumar, Boxer Jitender Kumar, Boxer Vijender Singh
नई दिल्ली। विभागीय अनुमति नहीं मिल पाने के कारण राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अखिल कुमार और उनके साथी एशियाई कांस्य पदक विजेता जितेंदर कुमार 17 दिसंबर को विजेंदर सिंह के बहुप्रतीक्षित मुकाबले के दौरान पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण नहीं कर पाएंगे। 
 
अखिल और जितेंदर दोनों ही हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं और उन्हें पेशेवर बनने की अनुमति मिलने का इंतजार है। वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और खेलमंत्री अनिल विज के सामने भी अपना पक्ष रख चुके हैं, लेकिन उनका आवेदन अब भी लालफीताशाही के चक्कर में फंसा है तथा उसे एक विभाग से दूसरे विभाग में भेजा जा रहा है, जबकि हरियाणा पुलिस में ही कार्यरत विजेंदर को पहले अनुमति दे दी गई थी। 
 
आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन के नीरव तोमर ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अखिल और जितेंदर को उनके विभाग से अनुमति नहीं मिली है। हमें उम्मीद थी कि दोनों मुक्केबाज 17 दिसंबर को पदार्पण करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम अब जब अगले मुकाबले की योजना बनाएंगे, तभी उनका पदार्पण हो पाएगा। विजेंदर अपने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब के बचाव के लिए दस राउंड के मुकाबले में तंजानिया के फ्रांसिस चेका से भिड़ेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जीत के बावजूद भारत के प्रदर्शन से खुश नहीं है हॉकी कोच