शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Badminton Premier League
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (01:02 IST)

भारतीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सीजन 4 में होंगी 9 टीमें

भारतीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सीजन 4 में होंगी 9 टीमें - Badminton Premier League
नई दिल्ली। वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने अभियान के तहत भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने चौथे सीजन में एक नई फ्रेंचाइजी टीम को इस लीग में शामिल किया है जिससे इस बार टीमों की संख्या 9 पहुंच गई है। इसके अलावा चौथे सीजन में लीग के अब तक के सभी संस्करणों से अधिक 6 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि होगी।
 
 
लीग के चौथे संस्करण का आयोजन 22 दिसंबर 2018 से 13 जनवरी 2019 तक 5 शहरों मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु में होगा। इस बार कुल पुरस्कार राशि 6 करोड़ रुपए होगी जिसमें विजेता को 3 करोड़, उपविजेता को 1.5 करोड़, तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 75-75 लाख रुपए मिलेंगे।
 
3 संस्करणों के सफल आयोजन के बाद अब इस लीग में पुणे के रूप में एक नया शहर जुड़ रहा है। पुणे की टीम का नाम पुणे सेवन एसेज होगा और इसका मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और उनकी मैनेजमेंट एजेंसी केआरआई के पास है। यह लीग बीएआई की संपत्ति है और इसका आयोजन स्पोर्ट्जलाइव करता है। स्पोर्ट्जलाइव इस लीग के आयोजन का आधिकारिक लाइसेंस होल्डर है। 
 
बीएआई अध्यक्ष और पीबीएल के चेयरमैन हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेल को रूप में बैडमिंटन उभरा है। इस दिशा में पीबीएल का अहम योगदान रहा है। लीग के पहले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था और अब हमारे पास 3 साल में 9 फ्रेंचाइजी टीमें हैं। यह एक शानदार उपलब्धि है। मुझे यकीन है कि इस खेल के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता रहेगा और पीबीएल आने वाले समय में भी अपनी सफलता का परचम लहराने में सफल होगा।
 
इस लीग से जुड़ने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू अब पीबीएल की पुणे फ्रेंचाइजी की मालकिन बन गई हैं। पीबीएल के साथ करार के बाद पन्नू ने कहा कि मैंने शुरुआत में बैडमिंटन खेला है और इस खेल के प्रति मेरा खास लगाव है। मैंने हमेशा चाहा है कि मैं बड़े पैमाने पर इस खेल से जुडूं और लीग के माध्यम से मेरी यह इच्छा पूरी हो रही है। मुझे विश्वास है कि पुणे सेवन एसेज एक बेहतरीन टीम के तौर पर उभरेगी।
 
मुंबई में लीग के चौथे सीजन का उद्घाटन होगा और 8 अक्टूबर को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। पीबीएल के आयोजन को लेकर बीएआई के साथ लंबी अवधि का करार करने वाली गुरुग्राम स्थित स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी-स्पोर्ट्जलाइव के कार्यकारी निदेशक अतुल पांडे ने कहा कि हम इस सीजन में डबल हेडर और सिंगल क्लैश का मिश्रण देखेंगे। सभी 9 टीमें खिताब की दावेदारी पेश करेंगी। नए सीजन में कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ी जैसे जूनियर वर्ल्ड चैंपियन लक्ष्य सेन को खेलते हुए देखा जा सकेगा।
 
पिछले साल इस लीग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था और 6 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि रखी गई थी। पिछले साल दिल्ली डैशर्स (दिल्ली), मुंबई रॉकेट्स (मुंबई), अवध वॉरियर्स (लखनऊ), हैदराबाद हंटर्स (हैदराबाद), चेन्नई स्मैशर्स (चेन्नई), बेंगलुरु रैप्टर्स (बेंगलुरु), अहमदाबाद मास्टर्स (अहमदाबाद) और नार्थ-ईस्टर्न वॉरियर्स (गुवाहाटी) ने खिताब के लिए दावेदारी पेश की थी।
 
2016 की ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के नेतृत्व में हैदराबाद की टीम ने बीते सीजन खिताब जीता था। सीजन-3 में लीग ने 60 विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को आकर्षित किया था। इनमें 9 ओलंपिक पदकधारी और भारतीय बैडमिंटन सर्किट से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।
 
स्टार स्पोर्ट्स पर पीबीएल का प्रसारण होगा और इसके जरिए यह लीग 4 करोड़ लोगों तक सीधे पहुंची है। इसके अलावा दुनियाभर के लोगों ने हॉटस्टार पर इसके मैचों का आनंद लिया है। सीजन-3 में बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियमों तक आए और इस कारण आयोजकों को 1 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीसीबी ने लगाया अहमद शहज़ाद पर 4 माह का बैन, डोप टेस्ट में दोषी