जयराम जीते, समीर और रितुपर्णा विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर
ग्लास्गो। भारत के समीर, रितुपर्णा दास और तन्वी लाड यहां विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अपने पुरुष और महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबलों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं लेकिन इस बीच 13वीं सीड अजय जयराम ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में जयराम ने गैर वरीय हॉलैंड के मार्क कैलजू को 33 मिनट में 21-13 21-18 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जहां अन्य भारतीय सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत भी अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। हालांकि जयराम के लिए अगली चुनौती बहुत मुश्किल होने वाली है, जहां उनका सामना पूर्व नंबर एक और 5वीं सीड चीन के चेन लोंग से होगा।
विश्व में आठवीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी लोंग ने करियर में पिछले सभी 5 मैचों में 17वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी जयराम को शिकस्त दी है।
हालांकि पुरुष एकल के दूसरे दौर में गैर वरीय समीर को 16वीं सीड इंग्लैंड के राजीव ओसैफ के हाथों 43 मिनट तक संघर्ष करने के बाद 20-22 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। विश्व में 29वीं रैंकिंग के समीर का भारतीय मूल के इंग्लिश खिलाड़ी राजीव के साथ करियर में यह पहला मुकाबला था।
वहीं महिला एकल के दूसरे दौर में रितुपर्णा का मैच घरेलू स्काटिश खिलाड़ी से था, जहां 16वीं सीड कस्टी गिलमोर ने भारतीय खिलाड़ी को 42 मिनट में 21-16 21-13 से हराया। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी तन्वी का सफर भी दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया और उन्हें दूसरी सीड कोरिया की सूंग जी ह्यून ने 33 मिनट में 21-9 21-19 से हराकर बाहर किया। (वार्ता)