सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Auli
Written By ललित भट्‌ट
Last Updated :देहरादून , शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2015 (10:21 IST)

औली में होगा विंटर स्कीं कार्निवाल

औली में होगा विंटर स्कीं कार्निवाल - Auli
देहरादून। विन्टर गेम्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड, गढ़वाल मण्डल विकास निगम एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 22 से 25 फरवरी तक औली में विन्टर स्कीं कार्निवाल एवं ओपन चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि औली में इसी साल राष्ट्रीय स्कीइंग चैम्पियनशिप कराने का मौका उत्तराखण्ड को मिला लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा पैसे की कमी बताने से यह मौका गंवाना पड़ा।
 
औली विंटर स्की कार्निवल एवं ओपन चैम्पियनशिप के आयोजन से उत्तराखण्ड में जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वही दूसरी ओर देशभर के सैलानियों एवं पर्यटकों को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन आयामों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। 
 
पर्यटकों एवं यात्रियों द्वारा जोशीमठ तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। जोशीमठ से औली तक एशिया का सबसे बड़ा रज्जूमार्ग (रोपवे) से भी सुगमतापूर्वक पहुंचा जा सकता है। औली की बेहतरीन स्कीं ढलानों पर स्कींइग करने वाले स्कीयर्स के बीच इस रोपवे के पुनः खुल जाने से एक नया रोमांच एवं आकर्षण पैदा हो गया है। 
 
इस वर्ष अच्छी बर्फबारी से औली विंटर स्कीं प्रेमियों एवं स्थानीय व्यावसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। इस वर्ष पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा बर्फबारी के कारण स्कींइग प्रतियोगिताओं के आयोजन में सुगमता रहेगी।
 
उल्लेखनीय है कि देभभर में स्कींइग प्रतियोगिताओं का आयोजन मात्र तीन स्थानों हिमाचल प्रदेश में मनाली, जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग तथा उत्तराखण्ड में औली में किया जाता हैं। उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्‌देश्य से औली में प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। 
 
औली विंटर स्की कार्निवाल एवं ओपन चैम्पियनशिप के माध्यम से स्कीं प्रेमियों को आकर्षित करने के साथ-साथ शीतकालीन स्कीं प्रतियोगिता की गतिविधियों को भी एक नया आयाम मिलेगा।