गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, Athletic Unity Van, Unity Van
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (17:58 IST)

एशियाई खेलों में एकता ने क्लब थ्रो और मनीष ने निशानेबाजी में दिलाया स्वर्ण

एशियाई खेलों में एकता ने क्लब थ्रो और मनीष ने निशानेबाजी में दिलाया स्वर्ण - Asian Games, Athletic Unity Van, Unity Van
जकार्ता। एथलीट एकता भ्यान ने चल रहे पैरा एशियाई खेलों में तीसरे दिन मंगलवार को भारत को महिला क्लब थ्रो ऍफ 32/51 स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिला दिया जबकि निशानेबाजी में मनीष नरवाल ने पी 1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 
 
 
भारत के अब 5 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य सहित कुल 23 पदक हो गए हैं। चीन पदक तालिका में 60 स्वर्ण सहित कुल 109 पदक जीतकर चोटी पर है। एकता ने 16.02 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता।
 
उन्होंने पहले राउंड में 11.97 मीटर, दूसरे राउंड में 13.04 मीटर, तीसरे राउंड में 14.38 मीटर, चौथे राउंड में 16.02 मीटर, पांचवें राउंड में 15.04 मीटर और छठे राउंड में 14.26 मीटर तक क्लब फेंका। यूएई की थेकरा को 15.75 मीटर के साथ रजत पदक मिला। 
 
एकता के स्वर्ण के अलावा पैरा एथलेटिक्स में आनंदन गुनसेकरण ने पुरुष 200 मीटर टी 44/ टी 62/64 स्पर्धा में कांस्य, जयंती बेहेरा ने महिला 200 मीटर टी 45/ टी 46/47 स्पर्धा में कांस्य और गुर्जर सुन्दर सिंह ने पुरुष डिसकस थ्रो ऍफ 46 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मोनू घंगास ने पुरुष शॉट पुट ऍफ11 स्पर्धा में कांस्य जीता।
ये भी पढ़ें
चेयर अंपायर के फैसले पर सवाल, फेडरर ने किर्गियोस को दी नसीहत