गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anjum Modgil
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 नवंबर 2018 (22:53 IST)

अंजुम 10 मीटर एयर राइफल में बनीं चैंपियन, मेहुली को 4 स्वर्ण

अंजुम 10 मीटर एयर राइफल में बनीं चैंपियन, मेहुली को 4 स्वर्ण - Anjum Modgil
तिरुवनंतपुरम। पंजाब की अंजुम मोदगिल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भी पहला स्थान हासिल किया जबकि एक अन्य स्टार खिलाड़ी मेहुली घोष ने 4 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
 
 
अंजुम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भी सोने का तमगा जीता था। उन्होंने सोमवार को फाइनल में 249.1 का स्कोर बनाया। पंजाब की उनकी साथी जसमीन कौर 247.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तमिलनाडु की सी. कवि रक्साना ने 226.0 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता।
 
मेहुली घोष दिन की एक अन्य स्टार रहीं और उन्होंने 4 स्वर्ण पदक जीते जिसमें महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में जूनियर और युवा वर्ग के व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक शामिल हैं। उन्होंने युवा फाइनल में 253 और जूनियर फाइनल में 249.1 का स्कोर बनाया।
 
अन्य मशहूर निशानेबाजों में ओलंपियन अपूर्वी चंदेला ने एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाई लेकिन वे व्यक्तिगत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने हालांकि ओएनजीसी की श्रीयंका सदांगी और गायत्री पवासकर के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इन तीनों ने 1868.5 अंक बनाए। राजस्थान 1865 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
 
महाराष्ट्र की भक्ति भास्कर खामकर ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जूनियर वर्ग का खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में 441.6 का स्कोर बनाया। पश्चिम बंगाल की अपूर्वी पोद्दार 440.4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं।
 
जयपुर में चल रही शॉटगन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तरप्रदेश के मोहम्मद असाब ने जूनियर वर्ग डबल ट्रैप में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक के साथ अहवार रिजवी के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में भी सोने का तमगा हासिल किया।
 
महिलाओं की जूनियर डबल ट्रैप में पंजाब ने क्लीन स्वीप किया। प्राबसुखमन कौर ने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में 84 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। वे अपने ही राज्य की प्रवजोत कौर पनेसर (66) से आगे रहीं। इन दोनों ने हिताशा के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता। 
ये भी पढ़ें
भारत की 8 मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में, पिंकी रानी और सिमरनजीत का शानदार प्रदर्शन