शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Angelique Kerber, Wimbledon
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2017 (23:21 IST)

विंबलडन में केर्बर की हार से छिना 'नंबर वन' ताज

विंबलडन में केर्बर की हार से छिना 'नंबर वन' ताज - Angelique Kerber, Wimbledon
लंदन। स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को सोमवार को अंतिम 16 में पराजित कर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप से बाहर कर दिया। केर्बर ने इस हार के साथ अपना नंबर एक का ताज गंवा दिया जबकि पुरुषों में नंबर एक और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
मरे ने फ्रांस के बेनोएट पेयरे के पहले सेट के संघर्ष पर काबू पाते हुए दो घंटे 21 मिनट में 7-6, 6-4, 6-4 से काबू पाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली लेकिन महिला वर्ग के सबसे बड़े उलटफेर में14 वीं सीड मुगुरुजा ने केर्बर को 4-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया।
 
केर्बर की हार के बाद अब रोमानिया की सिमोना हालेप यदि सेमीफाइनल तक पहुंच जाती हैं तो वह विश्व की नई नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी। हालेप ने चौथे दौर में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-2 से हराया और वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं जहां उनका मुक़ाबला ब्रिटेन की जोहाना कोंटा से होगा।
 
यह लगातार नौवां मौका है जब केर्बर टॉप 20 में मौजूद किसी खिलाड़ी को नहीं हरा पाई हैं। केर्बर पिछले साल उप विजेता रही थीं जबकि मुगुरुजा 2015 में फाइनल में पहुंची थीं। मुगुरुजा ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुक़ाबला रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा से होगा।
 
सातवीं सीड कुजनेत्सोवा ने नौंवीं सीड पोलैंड की एग्निज़्ज़्का रदवांस्का को 6-2, 6-4 से हरा कर 10 साल में पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 32 वर्षीय कुजनेत्सोवा ने रदवांस्का को 18 मैचों में 14 वीं बार हरा दिया और चौथी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इस वर्ष उन्होंने अब तक चैंपियनशिप में कोई सेट नहीं गंवाया है। उन्होंने मैच में 37 विनर्स लगाए। कुजनेत्सोवा टूर्नामेंट में कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पाईं हैं।
 
टूर्नामेंट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी अमेरिका की वीनस  विलियम्स ने क्रोएशिया की युवा खिलाड़ी एना कोनजुह को 6-3, 6-2 से हरा दिया। 10 वीं सीड वीनस ने चौथे राउंड के मैच में इस युवा खिलाड़ी को बेसलाइन के खेल में टेनिस के पाठ पढ़ा दिया।
 
37 वर्षीय वीनस 1994 में 37 वर्षीय मार्टिना नवरातिलोवा के बाद से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं। वीनस का अंतिम आठ में नई स्टार और फ्रेंच ओपन चैंपियन लात्विया की जेलेना ओस्तापेंको से मुक़ाबला होगा जिन्होंने चौथी सीड यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना को 6-3, 7-6 से हराया।
 
स्लोवाकिया की  मगदालेना रिबारिकोवा ने क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच को 6-4, 2-6, 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। रिबारिकोवा का क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको वेंडेवेग से मुक़ाबला होगा जिन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए पांचवीं सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 7-6, 6-4 से हरा दिया।
 
ब्रिटेन की उम्मीद कोंटा ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-6, 4-6, 6-4 से हराया और 1984 में जो डूरी के बाद विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बन गईं। इस बीच पुरुष वर्ग में क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने स्पेन के रोबर्टो बतिस्ता अगुत को 6-2, 6-2, 6-2 से ध्वस्त कर लगातार चौथी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विंबलडन : सानिया मिर्जा युगल के तीसरे दौर में बाहर