रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Akshata Basvani Kamati
Written By

किसान की बेटी अक्षता को भारोत्तोलन में स्वर्ण

किसान की बेटी अक्षता को भारोत्तोलन में स्वर्ण - Akshata Basvani Kamati
पुणे। कर्नाटक की अक्षता कमाती ने यहां 'खेलो इंडिया' युवा खेलों में भारोत्तोलन 71 किलो अंडर-21 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
 
 
एक किसान की बेटी कमाती ने स्नैच में 73 किलो वजन उठाया और 2 बार 76 किलो वचन उठाने में नाकाम रही। उसकी प्रतिद्वंद्वी लावण्या राय (79) और अरुणाचल प्रदेश की पीएच रोशनी ने 77 किलो वजन उठाकर बढ़त बना ली।
 
इसके बाद क्लीन एंड जर्क में कमाती ने 100 किलो और 103 किलो वजन उठाया लेकिन अगले 2 प्रयास में 107 किलो नहीं उठा सकी।
 
कमाती ने कुल 176 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि राय 174 किलो वजन उठाकर दूसरे और रोशनी तीसरे स्थान पर रही। 
ये भी पढ़ें
चीनी कंपनी के साथ किदाम्बी श्रीकांत का 35 करोड़ का करार