सोमवार से अभ्यास कर सकती हैं साइना
साइना नेहवाल के पिता हरवीरसिंह नेहवाल ने कहा है कि यह दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी चिकन पॉक्स से तेजी से उबर रही है और सोमवार से अभ्यास शुरू कर सकती है। इस बीमारी के कारण हालाँकि हैदराबाद की इस खिलाड़ी के आगामी विश्व चैम्पियनशिप में खेलने पर संदेह के बादल छा गए हैं।हरवीर ने कहा कि साइना का स्वास्थ्य अब बेहतर है। उसके शरीर नए निशान नहीं है। हम कल डॉक्टर से मिले और उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी दवा की जरूरत नहीं है। हम उनसे कल फिर मिलेंगे। उम्मीद करते हैं कि वे सोमवार से ट्रेनिंग शुरू कर पाएगी।पिछले हफ्ते साइना को हल्का बुखार था और अजरुन पुरस्कार जीतने के कुछ ही देर बाद बुधवार को उन्हें चिकन पॉक्स होने का पता चला।डॉक्टरों ने कुछ दिन तक उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है, जिससे उनके गृहनगर में 10 अगस्त से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप में उनके खेलने पर संदेह के बादल छा गए हैं।हरवीर ने कहा कि साइना केवल हल्का खाना ले रही है और अपने शरीर पर कोई दबाव नहीं डाल रही है। वे रोजाना दो से तीन घंटे मेडिटेशन कर रही है।