मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , रविवार, 13 जुलाई 2014 (11:22 IST)

ब्राजील के खराब प्रदर्शन से बिग बी हैरान...

ब्राजील के खराब प्रदर्शन से बिग बी हैरान... -
मुंबई। फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील के खराब प्रदर्शन से अमिताभ बच्चन काफी ‘निराश’ हैं और वे हैरान हैं कि उनकी पसंदीदा टीम को क्या हो गया?
PTI

सेमीफाइनल में जर्मनी से मैच हारने के बाद तीसरे स्थान के लिए शनिवार रात हुए मुकाबले में भी ब्राजील नीदरलैंड्स से मैच हार गया।

बच्चन ने टिवट् किया है- 'कोपाकबाना बीच फेस्ट वापस लौटा हूं। एक बार फिर ब्राजील को हारते हुए देखा... इतना निराश और दुखी हूं। इस टीम को क्या हो गया है।’

71 वर्षीय अभिनेता अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ विश्व कप फुटबॉल मैच देखने के लिए ब्राजील में थे।

खेल देखने के बाद बच्चन को लगा कि इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वे एक टीम के रूप में खेलने में असमर्थ रहे।

बिग बी ने लिखा- 'ब्राजील... उनके पास एक से एक शानदार खिलाड़ी होंगे, लेकिन उन्हें एक टीम के रूप में खेलने को प्रेरित करने के लिए आपको एक कोच की जरूरत है।’ लुइस फिलिप स्कोलारी इस समय ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच हैं। (भाषा)