श्रावण मास में आप अपनी व्यस्तता की वजह से मनचाही पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान ना हो। जब भी समय मिले यह 3 सरल उपाय आजमाएं...भोलेनाथ भाव से प्रभावित होते हैं, सामग्री या प्रदर्शन से नहीं।
1) सिर्फ सोमवार को ही नहीं बल्कि सावन में कभी भी शिवलिंग पर 21 बेलपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर चढ़ाएं, ऐसा करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
2) अगर आपके भी जीवन में विवाह संबंधी परेशानियां आ रही हैं तो सावन के महीने में शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं, ऐसा करने से विवाह संबंधी हर अड़चन दूर हो जाती है।
3) शिवजी सिर्फ एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं, अगर श्रावण में गरीबों को भोजन कराया जाए तो शिवजी प्रसन्न होते हैं, घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और पितरों को भी शांति मिलती है।