• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock markets fell for the 6th consecutive day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मई 2022 (17:53 IST)

BSE: शेयर बाजारों में लगातार 6ठे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स भी 137 अंक टूटा

BSE: शेयर बाजारों में लगातार 6ठे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स भी 137 अंक टूटा - Stock markets fell for the 6th consecutive day
मुंबई। मुद्रास्फीति को लेकर चिंताएं बढ़ने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मानक सूचकांक अंतिम क्षणों में बिकवाली के दबाव में आकर लगातार 6ठे दिन नुकसान के साथ बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 136.69 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 52,793.62 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान यह 855.4 अंक उछलकर 53,785.71 अंक तक पहुंच गया था लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का जोर रहने से यह नीचे गिर गया। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 15,782.15 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, ऐक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके उलट सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन और रिलायंस के शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में टोकियो, हांगकांग, सोल और शंघाई के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
 
यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत चढ़कर 108.6 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 5,255.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की थी।
ये भी पढ़ें
Ford भारत में ईवी विनिर्माण की अपनी योजना से पीछे हटी, जानिए क्या है कारण