• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex down 385 points in early trade
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (11:53 IST)

आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 385 अंक टूटा

आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 385 अंक टूटा - Sensex down 385 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 385.38 अंक टूटकर 61,413.65 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 115.35 अंक के नुकसान के साथ 18,299.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में थे, वहीं एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जहरीली शराब पर बिहार में बवाल, भाजपा ने मांगा सीएम नीतीश का इस्तीफा