सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Rise in stock markets
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (11:07 IST)

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख से शेयर बाजारों में आई तेजी, बाद में हुए अस्थिर

Mumbai Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी आई। इससे पहले 2 दिन तक शेयर बाजारों में गिरावट हुई थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153 अंक चढ़कर 60,989.41 पर आ गया।
 
व्यापक एनएसई निफ्टी 55.3 अंक की बढ़त के साथ 18,108 पर था। हालांकि बाद में दोनों सूचकांकों में अस्थिरता आ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 27.58 अंक की गिरावट के साथ 60,808.83 अंक पर था और एनएसई निफ्टी 7.35 अंक गिरकर 18,045.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में मजबूती थी। दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और टोकियो के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में तेजी थी। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 69.68 अंक या 0.11 प्रतिशत घटकर 60,836.41 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.15 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,052.70 अंक पर आ गया।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.81 फीसदी बढ़कर 95.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 677.62 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta