शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Exchange for June 10, 2024
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (16:53 IST)

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद 203 अंक लुढ़का Sensex, Nifty में भी आई गिरावट

नई सरकार में नए उत्प्रेरकों की कमी से गिरा बाजार

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद 203 अंक लुढ़का Sensex, Nifty में भी आई गिरावट - Latest prices of Mumbai Stock Exchange for June 10, 2024
Share bazaar News: बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरकर बंद हुए। दिन में कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया। बाजार नई सरकार में नए उत्प्रेरकों की कमी से गिरा है।

 
हालांकि कारोबार के अंत में सूचकांक बिकवाली के दबाव में आ गया और 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 76,490.08 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले दिन में सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत उछलकर 77,079.04 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में 72 सदस्य शामिल हैं।

इन शेयरों में रहा लाभ-नुकसान : सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, पॉवर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, टाटा स्टील और ऐक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,391.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
नई सरकार में नए उत्प्रेरकों की कमी से गिरा बाजार : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद भारतीय बाजार में फिलहाल नए उत्प्रेरकों की कमी है। इससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में बाजार में कुछ कमजोरी आ सकती है।
 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट हुई। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 79.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजीव चंद्रशेखर के संन्‍यास वाले पोस्‍ट को लेकर शशि थरूर ने दिया यह बयान...