गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest price of Mumbai Stock Exchange for 11 July 2024
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (17:09 IST)

Share bazaar: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में Sensex 27 अंक टूटा, Nifty में भी रही मामूली गिरावट

आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टाइटन रहे लाभ में

Share bazaar: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में Sensex 27 अंक टूटा, Nifty में भी रही मामूली गिरावट - Latest price of Mumbai Stock Exchange for 11 July 2024
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (local stock markets) में गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 27 अंक के मामूली नुकसान में रहा। निवेशकों ने कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों से पहले प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 27.43 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,897.34 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) भी 24,315.95 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स व निफ्टी में रहा नुकसान : शुरुआती कारोबार में इसमें अच्छी तेजी थी और यह 245.32 अंक चढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 80,170.09 अंक तक चला गया था। लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह नीचे आया और एक समय 460.39 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.50 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,315.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 24,402.65 अंक तक गया और नीचे में 24,193.75 अंक तक आया।

 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि दोनों मानक सूचकांकों में कारोबार सीमित दायरे में रहा। कंपनियों के पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम से पहले बाजार शेयरों के उच्च मूल्यांकन को युक्तिसंगत ठहराने को संघर्ष करता दिख रहा है।
 
ये शेयर रहे लाभ व हानि में : सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, नेस्ले, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। लाभ में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं।

 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी कारोबार के दौरान तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार बुधवार को उल्लेखनीय रूप से बढ़त में रहे थे।

 
FII ने 583.96 करोड़ के शेयर खरीदे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 583.96 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.26 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 426.87 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी 108.75 अंक के नुकसान में रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NEET UG पेपर लीक का मास्टर माइंड राकेश रंजन गिरफ्तार