मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for November 13, 2024
Last Updated : बुधवार, 13 नवंबर 2024 (17:10 IST)

Share bazaar: महंगाई बढ़ने व FII की निकासी से टूटा बाजार, Sensex ने लगाया 984 अंक का गोता

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार चढ़ाव

Share bazaar: महंगाई बढ़ने व FII की निकासी से टूटा बाजार, Sensex ने लगाया 984 अंक का गोता - Latest Mumbai Stock Exchange Prices for November 13, 2024
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 984 अंक का गोता लगा गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 1 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। कारोबारियों के अनुसार खुदरा महंगाई के अक्टूबर में बढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली जारी रहने से शेयर बाजार में गिरावट रही।ALSO READ: FPI ने 5 सत्रों में निकाले 20,000 करोड़, शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा अगला हफ्ता?
 
इसके अलावा कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली हुई। साथ ही अमेरिकी तथा एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।ALSO READ: कैसी रही शेयर बाजार में स्विगी की लिस्टिंग?
 
बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए : सेंसेक्स 77,690.95 अंक पर बंद हुआ : बीएसई सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,141.88 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 5वें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 324.40 अंक यानी 1.36 प्रतिशत लुढ़क कर 23,559.05 अंक पर बंद हुआ।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के तीस शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।ALSO READ: Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 240 और Nifty 103 अंक फिसला
 
मुद्रास्फीति 6.21 प्रतिशत पर पहुंची : आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में बढ़कर 14 महीने के उच्चस्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर है।

आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,024.31 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही गिरावट, Sensex 55 और Nifty 51 अंक टूटा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहा। यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.56 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 820.97 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 257.85 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta