शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1330 अंक टूटा सेंसेक्स
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए आज शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआत में ही सेंसेक्स 1300 पॉइंट से ज्यादा टूटकर 32,347 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 9533 पर खुला था।
शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स 1432.89 अंक यानी 4.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,284 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 411.10 अंक यानी 4.80 फीसदी गिरकर 9,448 पर कारोबार कर रहा था।
मेटल सेक्टर में सोमवार को भारी गिरावट देखी जा रही है और प्राइवेट बैंक सेक्टर भी 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं। लार्ज कैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखी जा रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.74 प्रतिशत टूटा है और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.07 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ दिख रहा है। देश में कोविड-19 संक्रमण से मृतकों की संख्या 1,306 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 40,263 पर पहुंच गए।