रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Water crisis in Chennai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2019 (17:33 IST)

चेन्नई में सोने से महंगा हुआ पानी, जल संकट की संसद में भी गूंज

Water crisis
सांकेतिक फोटो
गंभीर जल संकट से गुजर रहे तमिलनाडु की समस्‍या को लेकर बुधवार को राज्यसभा में बहस हुई। इस मुद्दे पर माकपा के टीके रंगराजन ने कहा कि राजधानी चेन्नई में इन दिनों सोना, पानी से ज्यादा सस्ता हो गया है।
 
खबरों के मुताबिक, बुधवार को राज्यसभा में माकपा सांसद टीके रंगराजन ने चेन्नई में पिछले कुछ समय से चल रहे गंभीर जल संकट का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि चेन्नई की जनता अब पूरी तरह से वॉटर टैंकर, निगम और निजी टैंकरों पर निर्भर है। एक टैंकर पानी की क़ीमत यहां पर एक ग्राम सोने से ज़्यादा हो गई है। अब चेन्नई में सोना पानी के मुक़ाबले ज़्यादा सस्ता हो गया है। 
 
उन्होंने कहा, केंद्र को अब इस मुद्दे का समाधान निकाले जाने के बारे में सोचना चाहिए। अब समय आ गया है कि सरकार नदियों को आपस में जोड़ने की दिशा में सोचना शुरू करे। सेंट्रल वॉटर कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में इस साल 13 जून तक बारिश में 41 प्रतिशत की कमी आई है।
ये भी पढ़ें
दिव्यांग सैनिकों की पेंशन पर टैक्स को लेकर लोकसभा में हंगामा, मोदी विरोधी नारे लगाए