गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Vaishali
Written By
Last Modified: हाजीपुर , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (12:14 IST)

वैशाली में प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या

वैशाली में प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या - Vaishali
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के बेलसर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक की शनिवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बेलबर गांव का युवक रविजीत कुमार (28) का पड़ोस की एक लड़की के साथ पूर्व से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविजीत शनिवार रात युवती के घर के निकट पहुंचा तभी घात लगाए लड़की के परिजनों ने लाठी और लोहे के सरिए से पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 
 
सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पाटणकर